उत्तर प्रदेशराज्य

आगरा में पड़ा छापा, मिलीं वीरेंद्र देव दीक्षित के आश्रम से आधा दर्जन महिलाएं

आगरा। आध्यात्म के नाम पर महिलाओं का शोषण करने वाले बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित की तलाश में पुलिस ने जोरदार अभियान चलाया है। फर्रुखाबाद के बाद आज ताजनगरी आगरा में छापा मारा गया। आध्यात्मिक विश्वविद्यालय चलाने वाले दिल्ली के बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित की तलाश में पुलिस ने आज आगरा में छापा मारा। आगरा के कहरई मोड़ पर बाबा का चार मंजिला इमारत में आश्रम है। पुलिस ने आश्रम में जाकर पड़ताल की।इसकी चौथी मंजिल पर छह महिलाएं मिली। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी की आइडी जमा कर ली। आसपास के लोगों ने बताया कि आश्रम पर रविवार को बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां आती हैं।VIDEO: अमिताभ बच्चन ने कहा कुछ ऐसा कि सबके सामने रो पड़े मुकेश अंबानी

बाबा वीरेंद्र दास के लखनऊ आश्रम पर छापा

चर्चित बाबा वीरेंद्र दास दीक्षित के भूतनाथ मार्केट स्थित किराए से चल रहे आश्रम में पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी की सुगबुगाहट पाकर संचालिका समेत आश्रम में रह रहीं महिलाएं ताला लगाकर पहले ही फरार हो गईं। पुलिस बिल्डिंग मालिक से बात करके खाली हाथ लौट आई। पुलिस के मुताबिक भूतनाथ मार्केट स्थित कॉम्प्लेक्स में रहने वाले श्याम मोहन अग्रवाल ने बाबा वीरेंद्र दास के अनुयायियों को दूसरे तल पर पूरी बिल्डिंग किराए से दे रखी है। ब्रह्मकुमारी संस्थान समेत दो महिलाओं के नाम एग्रीमेंट है। श्याम मोहन अग्रवाल ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि संचालिका समेत आश्रम में रहने वाली अन्य महिलाएं दो दिन पहले ही ताला लगाकर कहीं चली गईं हैं। वीरेंद्र दास के लखनऊ में चल रहे अन्य आश्रमों पर भी राजधानी पुलिस छापेमारी की तैयारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button