व्यापार

नवी मुंबई हवाईअड्डे का रास्ता साफ

navi mumbaiठाणे: केंद्र सरकार ने देश के सबसे बड़े हरित हवाईअड्डे के निर्माण के रास्ते का एक बड़ा रोड़ा साफ कर दिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने रायगढ़ जिले से लगे 15,000 करोड़ रुपये की लागत वाले नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के ‘शेयर्ड टिल’ की नियामकीय व्यवस्था को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा हस्तक्षेप के बाद यह संभव हो सका है। फडणवीस रविवार को नई दिल्ली में थे। अधिकारी ने बताया कि हवाईअड्डा संचालक ‘शेयर्ड टिल’ दृष्टिकोण के तहत दुकानों, हवाईअड्डा इमारत में मौजूद सुविधाओं, पार्किंग के किराए जैसी वाणिज्यिक गतिविधियों से होने वाली गैर वैमानिकी राजस्व का एक हिस्सा बरकरार रखेंगे, जिससे पीपीपी मोड के जरिए आकर्षक निजी भागीदारी के साथ दीर्घकालिक परियोजना संभाव्यता बढ़ती है।

Related Articles

Back to top button