अन्तर्राष्ट्रीय
सेंट पीटर्सबर्ग में सुपर मार्केट के भीतर हुआ जबरदस्त धमाका, कई घायल

मॉस्को: रूस का शहर सेंट पीटर्सबर्ग बुधवार शाम एक जोरदार धमाके से दहल गया. शहर के उत्तरी हिस्से के एक सुपर मार्केट में हुए इस धमाके में कई दुकानदारों घायल हो गए हैं. फिलहाल किसी की हत्या की जानकारी नहीं मिली है. हालांकि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है. बचाव दल और पुलिस दल मौके पर पहुंच गए हैं और सहायता में जुटे हैं. नए साल की तैयारियों के मद्देनजर सुपर मार्केट में धमाके के समय हजारों की संख्या में लोग थे. धमाका लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका 200 ग्राम ट्राई नाइट्रो टॉलुईन की क्षमता के बराबर था.