![शाहरुख के बेटे अबराम दिखे इस सिंगर की बेटी के साथ](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/12/AbRam-Shah-Rukh.jpg)
शाहरुख खान और गौरी खान के सबसे छोटे बेटे अबराम खान बॉलीवुड के सबसे ज्यादा चर्चित बच्चों में से एक है। साल 2017 में अबराम की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खुब शेयर हुईं। हाल ही में अबराम की एक और तस्वीर और सामने आई है, जिसमें वह एक हमउम्र लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। ![शाहरुख के बेटे अबराम दिखे इस सिंगर की बेटी के साथ](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/12/AbRam-Shah-Rukh.jpg)
![शाहरुख के बेटे अबराम दिखे इस सिंगर की बेटी के साथ](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/12/AbRam-Shah-Rukh.jpg)
यह लड़की कोई और नहीं बल्कि अबराम की मां गौरी की दोस्त की बेटी समाया है। समाया सिंगर-एक्टर रागेश्वरी लूंबा स्वरूप की बेटी है। तस्वीर में अबराम और समाया एक साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। दोनों प्लेडेट के लिए मन्नत में मिले थे।
ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरी और रागेश्वरी एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। दोनों ने एक साथ वीडियो जॉकी का काम किया था जिसके बाद रागेश्वरी लंदन सिफ्ट हो गई थीं। वह हाल ही में अपनी दोस्त से मिलने के लिए आई थीं।
प्लेडेट के दौरान अबराम और समाया दोनों ने एक साथ गाना गाया, डांस किया और स्विमिंग की। जब रागेश्वरी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जब हम चलने लगे तो समाया इमोशनल हो गई और वह न जाने की जिद्द करने लगी।
वहीं अबराम के बारे में बात करते हुए रागेश्वरी ने कहा कि वह एक तेज बच्चा है और इसका पूरा क्रेडिट मैं गौरी को दूंगी। गौरी पूरे दिन अबराम के साथ रहती है, अपना बिजनेस देखने के साथ वह अबराम के लिए किताबे भी पढ़ती है।