श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ट्रेनिंग सेंटर पर आतंकियों ने हमला कर दिया है. इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हुआ है जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं. घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया है. शहीद जवान की पहचान श्रीनगर के रहने वाले सैफुद्दीन सोज के रूप में की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, दो-तीन आतंकियों ने पहले ग्रेनेड से हमला किया. उसके बाद ट्रेनिंग सेंटर में घुसने के लिए फायरिंग शुरू कर दी.
आतंकी अभी छिपे हुए हैं और दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. सीआरपीएफ ने बयान जारी कर कहा कि कश्मीर घाटी के लेथपोरा इलाके में स्थित सीआरपीएफ के 185वीं बटालियन के शिविर में रविवार तड़के दो बजे आंतकवादी घुस गए. आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस कमांडो ट्रेनिंग एरिया की तरफ से घुसपैठ की.
सीआरपीएफ के मुताबिक, इस बात की पूरी आशंका है कि दूसरे कैंपों में भी इस तरह के हमले हो सकते हैं. सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी सीआरपीएफ शिविर पहुंच चुके हैं.
#FLASH 2-3 terrorists storm CRPF Traning Center in Awantipora, Pulwama (J&K). The terrorists first lobbed grenades and then began firing to enter the Center
— ANI (@ANI) December 30, 2017
Three security personnel injured in attack by terrorists on CRPF Training Center in Awantipora, Pulwama (J&K). (visuals deferred) pic.twitter.com/CVH0opiPzv
— ANI (@ANI) December 31, 2017
बता दें कि पुलवामा जिले में 26 दिसम्बर को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन का एक शीर्ष कमांडर मारा गया था. पुलिस ने कहा था कि सम्बूरा गांव में मारे गए आतंकवादी की पहचान हो गई है. मृतक आतंकवादी की पहचान मूर मोहम्मद तांत्रे उर्फ नूर त्राली के रूप में हुई है जो जैश कमांडर है. वह त्राल इलाके का रहने वाला है. पुलिस अधिकारी ने बताया था कि नूर एक अक्टूबर को श्रीनगर हवाईअड्डे के पास स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) शिविर पर आतंकवादी हमले का जिम्मेदार रहा है.