अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

विराट कोहली के शतक से भारत ने की वापसी

kohaliएडिलेड: कप्तानी पदार्पण में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बने विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के विशाल स्कोर के जवाब में पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन पांच विकेट पर 369 रन बनाकर जोरदार वापसी की। नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के चोटिल होने पर कप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे कोहली टीम इंडिया के कप्तान के रूप में पदार्पण करते हुए शतक जड़ा और विजय हजारे तथा सुनील गावस्कर की कड़ी में शामिल हो गए। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सातवां शतक जमाया और दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले 115 रन बनाने के बाद मिशेल जानसन की शार्ट पिच गेंद का शिकार बने। दिन के 95वें ओवर में कोहली का खेला गया पुल शॉट सीधे रेयान हैरिस के हाथों में पहुंच गया। दिन का खेल खत्म होने पर रोहित शर्मा 66 गेंद में 33 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि दूसरे छोर पर रिद्धिमान साहा एक रन बनाकर खेल रहे थे
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी कल के सात विकेट पर 517 रन के स्कोर पर घोषित कर दी थी। भारत इस तरह अब भी 148 रन से पीछे है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं। कल बारिश के कारण गंवाए समय की भरपाई के लिए मैच आधा घंटा जल्द शुरू हुआ। आज मौसम साफ था और भारतीय बल्लेबाजों ने अधिकांश समय दबदबा बनाए रखा। अंतिम लम्हों में हालांकि कोहली के विकेट ने पलड़ा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में थोड़ा भारी रखा। सुबह सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (25) पारी के आठवें ओवर में पवेलियन लौट गए, लेकिन शीर्ष क्रम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारत को मुश्किल में नहीं फंसने दिया। लंच से पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (53) ने अपना सातवां टेस्ट अर्धशतक जड़ा, जबकि चेतेश्वर पुजारा (73) ने दूसरे सत्र में अपना छठा अर्धशतक जमाया। कोहली ने इस बीच प्रेरणादायी पारी खेली, जबकि अजिंक्य रहाणे (62) भी पांचवां टेस्ट शतक जड़ने में सफल रहे। तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने अपनी पूरी जान लगा दी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगातार सफलता दिलाने में नाकाम रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से आज सबसे धारदार गेंदबाजी करने वाले जानसन ने 18 ओवर में 90 रन देकर दो विकेट चटकाए। स्पिनर नाथन लियोन ने 30 ओवर में 103 रन देकर दो विकेट हासिल किए। एजेंसी

Related Articles

Back to top button