अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

पाकिस्तान में अलकायदा इंडिया के 5 आतंकी गिरफ्तार

Arrest-logoइस्लामाबाद: पाकिस्तान पुलिस ने नौसेना के पत्तन पर आतंकवादी हमले में कथित तौर पर संलिप्त रहे नवगठित आतंकवादी संगठन अलकायदा इंडिया (एक्यूआई) के पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पाकिस्तान के नौसेना पत्तन पर यह आतंकवादी हमला इसी वर्ष सितंबर में हुआ था। समाचारपत्र ‘डॉन’ के वेब संस्करण पर शुक्रवार को प्रसारित रपट के अनुसार, पाकिस्तान की अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के अधिकारियों ने आतंकवादियों को गुरुवार को कराची में एक छापामारी के दौरान गिरफ्तार किया। संदिग्ध आतंकवादियों के कब्जे से 10 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, दो राइफल, तीन पिस्तौल और कुछ गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं। सीआईडी के एक अधिकारी ने कहा कि कारी शाहिद उस्मान कराची में एक्यूआई का प्रमुख है। पाकिस्तान में इसका सरगना असीम उमेर है। अधिकारी का दावा है कि संदिग्ध आतंकवादियों ने नौसेना के पत्तन पर आतंकी हमले की साजिश रची और उसे अंजाम दिया। एजेंसी

Related Articles

Back to top button