देहरादून : उत्तराखंड के मदरसों को राज्य सरकार द्वारा यह आदेश जारी किया गया था कि सभी मदरसों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगाई जाए। इस आदेश को सभी शिक्षा संस्थानों ने मानने से इनकार कर दिया है। मदरसा एजुकेशन बोर्ड के डेप्युटी रजिस्ट्रार हाजी अकलाख अहमद ने बैठक में कहा कि मुस्लिम धर्म में किसी भी व्यक्ति की तस्वीर को मदरसों में लगाने की मनाही है। धार्मिक कारणों के चलते मदरसों के अधिकारी इस आदेश को नहीं मान सकते और किसी की भी तस्वीर को मदरसों में नहीं लगा सकते।
देहरादून के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जेएस रावत ने कहा कि सभी संस्थानों को आदेश जारी किए गए हैं लेकिन उनके द्वारा यह आदेश मानने से इनकार कर दिया गया है। बता दें कि पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के कुछ समय बाद राज्य सरकार की तरफ से यह निर्णय लिया गया था कि सभी शिक्षा संस्थाओं में 2022 तक पीएम के न्यू इंडिया विजन को साकार करने के लिए काम करने का संकल्प ले और मदरसों में मोदी की तस्वीर लगाएं।