
जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्मू क्षेत्र में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। राज्य विधानसभा के लिए पांचवें व अंतिम चरण के तहत शनिवार को मतदान कराया जाना है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों का कहना है कि मोदी कठुआ जिले तथा जम्मू शहर में रैलियों को संबोधित करेंगे। पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि मोदी की पहली रैली बिलावर विधानसभा क्षेत्र के मांडी में होगी और दूसरी रैली जम्मू सिटी के एम.ए. स्टेडियम में होगी। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी जम्मू क्षेत्र में मंगलवार को दो रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। पांचवें व अंतिम चरण के तहत शनिवार को राज्य विधानसभा की 20 सीटों के लिए मतदान होना है। मतगणना 23 दिसंबर को होगी। एजेंसी