अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

इराक में आईएस ने 13 लोगों को मारा

iraq isisबगदाद: इराक में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने 13 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। सोशल मीडिया में जारी तस्वीरों से यह घटना प्रकाश में आई। प्रेस टीवी की मंगलवार की रपट के मुताबिक, आईएस समर्थित एक सोशल मीडिया अकाउंट से सोमवार को तीन तस्वीरें पोस्ट की गई हैं, जिसमें लोगों को मौत के घाट उतारते दिखाया गया है। पहली तस्वीर में 11 लोगों को घुटना टेके हुए दिखाया गया है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति के पीछे काला कपड़ा और नकाब पहने एक बंदूकधारी उन पर बंदूक ताने खड़ा है। दूसरी तस्वीर में उन्हें मारने के बाद बंदूकधारियों को हवा में बंदूक लहराते हुए दिखाया गया है, जबकि तीसरी तस्वीर में बच्चों सहित लोगों का एक झुंड उन 13 शवों के आसपास खड़े देखे जा सकते हैं। स्थानीय नागरिकों के मुताबिक, जनसंहार तिकरित शहर से छह किलोमीटर की दूरी पर किया गया है। मारे गए लोग आईएस के विरोधी गुट सुन्नी जनजाति के लड़ाके थे जो नाइट्स ऑफ अल-आलम संगठन के सदस्य थे। इन्हें एक सप्ताह पहले आईएस आतंकवादियों ने अगवा किया था। तिकरित छह महीने पहले से आईएस के चंगुल में है, जब आतंकवादियों ने इराक पर व्यापक हमलों को अंजाम देना शुरू किया था। एजेंसी

Related Articles

Back to top button