पाक का ऐलान- आतंकियों की मदद करने वालों को होगी 10 साल की जेल
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक पाकिस्तानी सरकार की ओर से एक आतंकी संगठनों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें मसूद अजर का लश्कर-ए-तैयबा और हाफिज सईद का जमात उद दावा भी शामिल है। सरकार ने पाकिस्तान के 1997 एंटी टेररिजम एक्ट और यूएन के 1948 एक्ट का हवाला देते हुए कार्रवाई की धमकी दी है।
दरअसल, अमेरिका ने हाल ही में पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य और आर्थिक मदद पर रोक लगा दी है और अमेरिका को धमकी देते हुए कहा कि जब तक पाक आतंकियों के खिलाफ कदम नहीं उठाएगा, उनकी तरफ से इस रोक को जारी रखा जाएगा। अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 7000 करोड़ की सैन्य मदद पर रोक लगाई है।
यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए पाकिस्तान पर आरोप लगाया था कि हमने पिछले 15 सालों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर की मदद की है और उसने ये पैसा सिर्फ आतंकियों की मदद और उन्हें पनाह देने में की है।