उत्तर प्रदेशलखनऊ

शान्ति के प्रकाश से युद्ध का अंधेरा मिटायें -डा. भारती गांधी

सी.एम.एस. गोमती नगर में विश्व एकता सत्संग

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर ऑडिटोरियम में आयोजित ‘विश्व एकता सत्संग’ में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व बहाई धर्मानुयायी डा. भारती गांधी ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में दुनिया में युद्ध के बादल छाये हुए हैं, ऐसे में शान्ति के प्रकाश से ही युद्ध का अंधेरा मिटाया जा सकता है। डा. भारती गांधी ने आगे कहा कि युद्ध का विचार सबसे पहले व्यक्ति के मस्तिष्क में उत्पन्न होता है, अतः यदि मन शान्त व प्रफुल्लित होगा तो इस प्रकार के विचार दिमाग में आयेंगे ही नहीं और दुनिया में सर्वत्र शान्ति का प्रकाश फैलेगा। इन्हीं विचारों के अनुरूप सी.एम.एस. अपने छात्रों को जय जगत एवं वसुधैव कुटुम्बकम की शिक्षा देता है। यही बच्चे बड़े होकर विश्व में एकता एवं शान्ति स्थापित करेंगे। उन्होंने माता-पिता एवं शिक्षकों से कहा कि बच्चों को आध्यात्मिक वातावरण प्रदान करें, जिससे उनमें जीवन मूल्यों का विकास किया जा सके। इससे पहले, सी.एम.एस. के संगीत शिक्षकों ने एक से बढ़कर एक समुधर भजनों का अनूठा समां बांधा जिसने सम्पूर्ण ऑडिटोरियम को भक्तिभाव से सराबार कर दिया। प्रभु महिमा का बखान करते एक से बढ़कर एक भजनों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विश्व एकता सत्संग में आज सी.एम.एस. जॉपलिंग रोड कैम्पस के छात्रों ने शिक्षात्मक-आध्यात्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरूआत करके छात्रों ने सबको नववर्ष की शुभकामनाएं दी। ‘विश्व हमें देता है सबकुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें’, ‘ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं’ एवं ‘लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी’ आदि भक्तिगीतों ने उपस्थित सत्संग प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर सी.एम.एस. जॉपलिंग रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू नौटियाल भी उपस्थित थीं। इस अवसर पर विभिन्न विद्वानों ने भी अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये।

Related Articles

Back to top button