दहेज के लिए दिया तीन तलाक, बोला- मुझे कानून का डर नहीं
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यूपी के बरेली जिले से तीन तलाक का एक बार फिर से नया मामला सामने आया है। तरन्नुम नाम की महिला को उसके पति ने तीन बार तलाक बोलकर निकाह को खत्म कर लिया। यही नहीं, 50 हजार रुपए के लिए एक शख्स ने पहले उसकी पिटाई की और फिर तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित महिला तरन्नुम ने यह भी आरोप लगाया है कि उसका पति कथित रूप से उसके साथ मारपीट करता था और उसने उससे 50 हजार रूपये कैश की भी मांग की थी। दहेज़ लाने के लिए वो उसपर लगातार दबाव बना रहा था।
पीड़िता ने बताया, ‘दहेज के लिए मेरा पति रफीक रोज मुझे मारता और पीटता था। उसने मुझे कई बार जान से मारने की भी कोशिश की है। जब मैं अपने परिवार से मिलने मायके गई हुई थी तो वहां भी मेरे पति ने लड़ाई करनी शुरू कर दी और मुझे मारने की कोशिश की। जब मेरे पिता ने बीच बचाव किया तो मेरे पति ने उन्हें भी मारा। उसके बाद वो जोर से चिल्लाए और मुझे ट्रिपल तलाक देते हुए हमारी शादी को खत्म कर दिया। वहीं दूसरी तरफ पीड़िता के पिता ने कहा कि बेटी को तीन तलाक देने के बाद उसके पति ने कहा कि तीन तलाक कानून मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। फिलहाल पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। बता दें कि तरन्नुम और रफीक की शादी साल 2016 मई में हुई थी तब से उसे कथित तौर पर दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।