व्यापार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 395 अंक सुधरा
मुंबई। पांच दिनों से जारी गिरावट के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 395 अंक सुधरकर 27,000 अंक के स्तर पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी आज के शुरुआती कारोबार में 8,100 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में पिछले पांच सत्रों के दौरान 1,120.97 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 395.67 अंक अथवा 1.48 फीसद सुधरकर 27,105.80 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 121.70 अंक अथवा 1.51 फीसद बढ़कर 8,151.50 अंक पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोषों एवं निवेशकों की ओर से उपभोक्ता सामान, बैंकिंग, बिजली, पूंजीगत सामान, रीयल्टी और धातु क्षेत्र के शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने से सेंसेक्स में तेजी आई। एजेंसी