पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का दावा, अमेरिका के साथ खुफिया और रक्षा सहयोग खत्म
अमेरिका और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. अमेरिका द्वारा आर्थिक मदद को रोकने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने अब अमेरिका के साथ सभी तरह के खुफिया और सुरक्षा सहयोग को खत्म करने का दावा किया है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि मंत्री का बयान सरकार का आधिकारिक स्टैंड है उनका निजी बयान, क्योंकि अमेरिका ने इस दावे को गलत बता रहा है.
पाकिस्तानी अखबारों के अनुसार रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने इस्लामाबाद में कहा कि अरबों डॉलर खर्च करने के बाद भी अमेरिका को अफगानिस्तान में मायूसी ही हाथ लगी. अफगानिस्तान में अपनी नाकामी के लिए अमेरिका पाकिस्तान को बलि का बकरा बना रहा है. इसलिए हम अमेरिका से सैन्य और खुफिया संबंध तोड़ते हैं. मंत्री ने आगे कहा, पाकिस्तान अपने त्याग की कोई कीमत नहीं लगाना चाहता, लेकिन हम चाहते हैं कि उसे पहचाना जाए.’
खान ने ये भी कहा कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर को सुरक्षित बनाने की बजाए अमेरिका पाकिस्तान पर ही आरोप लगाने में व्यस्त है. पाकिस्तान इस बात की इजाजत नहीं देगा कि अफगानिस्तान की लड़ाई पाकिस्तान की जमीन पर लड़ी जाए. वहीं, इस मामले में पाकिस्तान में स्थित अमेरिकी दूतावास से पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है.
वहीं, अमेरिका ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान बातचीत की मेज पर आएगा और उन आतंकवादी समूहों का ‘‘आक्रामकता’’ से सामना करने की इच्छा दर्शाएगा जो उसकी जमीन से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया था कि उसने अमेरिका को ‘‘झूठ और धोखे’’ के अलावा कुछ नहीं दिया तथा उन्होंने उसे दी जाने वाली करीब दो अरब डॉलर की सुरक्षा सहायता रोक दी.