राज्यराष्ट्रीय

केरल की दो दिन की यात्रा पर रहेंगे अमित शाह

amit shah newतिरुवनंतपुरम: भविष्य की चुनौतियों के लिए संगठन को खडा करने के वास्ते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। गौरतलब है कि केरल में भाजपा लगातार चुनावी सफलता हासिल करने में नाकाम रही है।पार्टी सूत्रों के मुताबिक, शाह कल पलक्कड में राज्य के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में अगले साल होने वाले निकाय चुनावों और 2016 के शुरु में विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाने पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। कांग्रेस और माकपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के दबदबे वाले राज्य में शाह, नरेन्द्र मोदी की सरकार के केंद्र में सत्ता संभालने के बाद दूसरी बार दौरे आ रहे हैं. वह कल शाम पलक्कड में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।अगले दिन वह कोच्चि जाएंगे जहां पर यात्र शुरु करने से पहले उनके मीडिया को संबोधित करने की संभावना है। भाजपा केरल विधानसभा में और वहां से लोकसभा की सीटों पर अपना खाता खोलने में नाकाम रही है। हालांकि बिना किसी विश्वसनीय सहयोगी के पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी की मत भागीदारी बढ कर 10.5 प्रतिशत हो गई है। पार्टी का मानना है कि इस असफलता को दूर करने लिए एक माहौल तैयार हुआ है। जून के महीने में शाह तिरुवनंतपुरम के दौरे पर आए थे और राज्य भर के पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित किया था।

Related Articles

Back to top button