इस सांप जैसे जीव की सच्चाई जानकर आप भी रह जायेंगे दंग
हाल ही में ताइवान के समुंद्री तट पर एक अजीबोगरीब जीव मिला है. ये जीव दिखने में बहुत ही खतरनाक है. जैसे ही इस जीव को वैज्ञानिको के पास पहुंचाया गया तो पहले तो उन्होंने इसे सांप समझ लिया. लेकिन जब इस जीव की गहराई में जाकर रिसर्च की गई तो इसकी सच्चाई जानकर हर कोई हैरान रह गया.
खोज में पता चला कि ये कोई सांप नहीं बल्कि वाइपर शार्क थी. वाइपर शार्क इतनी कम मिलती है कि आखिरी बार ये साल 1986 में मिली थी. इस जीव की एक बड़ी खासियत है. ये मछली किसी साइंस की फिल्म की तरह अपने दांत कभी भी जबड़े से बाहर निकाल लेती है.
हाल ही में Taiwan’s Fisheries Research Institute ने एक रिसर्च की है जिसके मुताबिक इस मछली के दांत सुई से भी ज्यादा नुकीले और पैने होते है. इस मछली की ये खासियत है कि ये अपने से कई गुना बड़े जानवर पर भी हमला कर सकती है. और ये कभी भी अपने नुकीले दांत से हमला कर सकती है. पहली बार ये मछली शिकोकु आईलैंड पर पकड़ी गई थी. लेकिन उस समय इस मछली का नाम Trigonognathus kabeyai रखा गया था. वाइपर शार्क समुद्र में एक से डेढ़ फिट कि गहराई में रहती है.