उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

अखिलेश ने राहुल गाँधी पर दिया बड़ा बयान, कहा- धोखे बहुत खाए, पर हम दोस्त नहीं बदलते

2019 लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम समाजवादी लोग दोस्त नहीं बदलते हैं. हम लोगों ने राजनीति में बहुत धोखे खाए हैं, इससे बहुत कुछ सीखा है. अखिलेश ने कहा कि चुनाव के समय गठबंधन की बात होगी, फिलहाल अभी हमारी पार्टी का मकसद सियासी जमीन पर मजबूत करने का है. अखिलेश यादव ने कहा कि सपा अभी संगठन को दुरुस्त करने में लगी हुई है. पहले पार्टी को मजबूत करना हमारी जिम्मेदारी है, गठबंधन की बात चुनाव के समय होगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन के इंतजार में हम पार्टी को मजबूत करने की प्रक्रिया को नहीं रोक सकते हैं.

 अखिलेश ने राहुल गाँधी पर दिया बड़ा बयान, कहा- धोखे बहुत खाए, पर हम दोस्त नहीं बदलते

 

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी लोग राजनीति में धोखा बहुत खाए हैं. जितना धोखा खाया उतने हम मजबूत हुए हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी खासकर मैं अपने दोस्त नहीं बदलता हूं. गठबंधन की बात होगी तो जरूर बता देंगे. अभी फिलहाल हम पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं. बता दें कि पिछले दिनों अखिलेश ने एक साक्षात्कार में कहा था कि 2019 के लिए अभी तक मैं किसी पार्टी के साथ गठबंधन की नहीं सोच रहा हूं. गठबंधन और सीट शेयरिंग पर बात कर मैं अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता. अखिलेश ने ये भी कहा था कि मैं किसी भ्रम में नहीं रहना चाहता हूं. अखिलेश के इसी बयान के बाद कहा जाने लगा था कि अखिलेश और राहुल गांधी के बीच विधानसभा चुनाव के दौरान हुई दोस्ती में दरार पड़ गई है. इसी पर अखिलेश ने आज भी दोहराया कि वो पार्टी और संगठन को मजबूत करने में लगे हैं, लेकिन दोस्त वो नहीं बदलते हैं.

Related Articles

Back to top button