अन्तर्राष्ट्रीय
बड़ीखबर: भारत की सैटेलाइट से पाकिस्तान में मची खलबली, विरोध में उगला जहर
भारत की ओर से 100वीं सैटेलाइट के सफल लॉन्चिंग से पाकिस्तान में खलबची मच गई है। आतंकवाद को पनाह देने के आरोपों का सामना करने वाला पाकिस्तान खुलेतौर पर सीनाजोरी करने लगा है। पाकिस्तान की ओर से भारत की सफलता का कड़ा विरोध किया गया है। पाकिस्तान का कहना है कि भारत के इस पहल से अन्य देशों के साथ क्षेत्रिय अस्थिरता पैदा होगी।
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश मंत्र डॉ. मोहम्मद फैसल ने कहा कि पृथ्वी के निरिक्षण वाली सैटेलाइट दोहरी प्रकृति की है जिसका उद्देश्य असैन्य करार दिया गया हो, लेकिन भारत इसका इस्तेमाल सैन्य मदद के लिए भी कर सकता है।
पाकिस्तान ने कहा कि सभी देशों को अंतरिक्ष में तकनीकी का इस्तेमाल करने का हक है, लेकिन दोहरी प्रकृति के रास्ते पर चलना ठीक नहीं है। भले ही भारत सैन्य क्षमता को इससे दूर रखा जाए, लेकिन क्षेत्रीय स्थिरता पर नाकारत्मक्ता जरूर आएगी।