श्वेता तिवारी की बहन का हुआ था मर्डर, हुआ एक आरोपी गिरफ्तार
साल 2017 दिसंबर में ही टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बहन 24 वर्षीय अर्पिता तिवारी का मर्डर हो गया था. पुलिस ने सोमवार को अर्पिता के दोस्त अमित हाजरा को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जाँच में अर्पिता और अमित की फेसबुक पर चैट मिली है. ये चैट अर्पिता के मर्डर के तीन-चार दिन पहले की ही है. चैट में अमित अर्पिता को रिलेशन आगे बढ़ाने के लिए फोर्स कर रहा था लेकिन अर्पिता ये नहीं चाहती थी. दरअसल अर्पिता का पिछले 8 साल से पंकज जाधव नाम का बॉयफ्रेंड था. लेकिन जब अमित को अर्पिता और पंकज के रिलेशन के बारे में पता चला तो उसने अर्पिता से और ज्यादा क़रीबिया बढ़ानी शुरू कर दी जिसके बाद अर्पिता ने उसे मना कर दिया.
पुलिस ने जाँच कर अमित को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट ने अमित को 20 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. मुंबई पुलिस पीआरओ दीपक देवराज ने बताया कि, ‘हमने अमित हाजरा को अर्पिता तिवारी हत्या मामले में गिरफ्तार किया और कोर्ट में प्रस्तुत किया. उसे कुछ साइंटिफिक टेस्ट और लीड्स के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. आगे भी जांच जारी है.’
आपको बता दे 11 जनवरी 2017 को एक बिल्डिंग के टेरिस से अर्पिता की लाश मिली थी. इस मामले में अर्पिता की बहन श्वेता का कहना है कि, ‘वो मुंबई पुलिस का धन्यवाद करती है कि पुलिस ने उनकी बहन के हत्यारे अमित हाजरा को गिरफ्तार किया है. लेकिन अभी काम पूरा नहीं हुआ है. हमलोग शुरू से ही कह रहे हैं कि इस मामले में और लोग भी शामिल हैं. उम्मीद करती हूं की जल्द ही अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी होगी और सच सबके सामने होगा.’