उप्र में कोहरे की वजह से पलटा ट्रक, 6 मरे कई घायल
लखनऊ/जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में शनिवार तड़के घने कोहरे की वजह से एक ट्रक पलट गया, जिससे छह लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें से पांच की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, घने कोहरे के बीच शनिवार तड़के चार बजे हमीरपुर-जोल्हूपुर मार्ग पर बागी गांव के पास एक ट्रक पलट गया, जिसमें छह की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, ये सभी लोग हमीरपुर के बाबा करमिया शरीफ में चादर चढ़ाने के बाद लौट रहे थे। उरई के उरगांव से 80 लोग ट्रक से करमिया शरीफ में शुक्रवार को चादर चढ़ाने गए थे। घटना की सूचना मिलने के बाद मंडलायुक्त के. राम मोहन राव, जिलाधिकारी राम गणेश और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। आला अधिकारियों ने जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी को घायलों के उपचार में कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं।