स्वास्थ्य

पहली संतान दूसरे बच्चों से ज्यादा समझदार होती है, जानिए क्यों?

ब्रिटेन की एक यूनिवर्सिटी एक नई बात सामने लाई है, इस रिसर्च के अनुसार किसी भी दंपत्ति की पहली संतान अन्य संतानो की तुलना में अधिक समझदार और गंभीर होती है. पहली संतान की बुद्धिमता और सोचने की क्षमता अपने छोटे भाई-बहनों की तुलना में बेहतर होती है.पहली संतान दूसरे बच्चों से ज्यादा समझदार होती है, जानिए क्यों?

माता-पिता द्वारा मिलने वाला अधिक मानसिक प्रोत्साहन भी कारण हो सकता है. बड़े बच्चों पर शुरू से ही छोटे भाई बहनों की देखभाल का प्रेशर होता है, इसलिए जब माता-पिता अनुपस्थित होते है, तब छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी अप्रत्यक्ष रूप से बड़ी संतान पर ही आ जाती है. बड़ी संतान को माता-पिता द्वारा अधिक भावनात्मक मदद भी मिलती है. पहली संतान होने के चलते माता-पिता का लगाव उससे अधिक होता है.

बड़ी संतान से लगाव इसलिए भी अधिक होता है क्योकि सबसे पहले उन्हें माता-पिता होने का एहसास कराया है. माता-पिता सबसे ज्यादा मेहनत अपनी बड़ी संतान पर लगा देते है. बड़े बच्चे को लेकर माता-पिता के कई अरमान होते है, इस कारण यह परिस्थितियां बड़े बच्चे को समझदार बना देती है.

Related Articles

Back to top button