
लखनऊ। प्रदेश की राजधानी के ब्राइटलैंड स्कूल में कक्षा एक के छात्र ऋतिक पर जानलेवा हमले के मामले में आज एक छात्रा को हिरासत में लिया गया है। उधर गिरफ्तार छात्रा के पिता ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ऋतिक के ऊपर जानलेवा हमला करने के मामले में दो दिन के बाद पुलिस के सक्रिय होने पर तीसरे दिन आरोपी छात्रा को हिरासत में लिया गया है। आरोपी छात्रा कक्षा सात में पढ़ती है। पुलिस ने आज सुबह से ही त्रिवेणीनगर निवासी छात्रा की काफी देर तक काउंसिलिंग भी की थी। अब उससे इस प्रकरण पर पूछताछ भी की जाएगी।