स्कूल में सूर्य नमस्कार पर राजस्थान सरकार ने हटा ली अनिवार्यता
स्कूलों में सूर्य नमस्कार कराने की अनिवार्यता के मामले में अब राजस्थान सरकार के तेवर कुछ ढीले हो गए है। राजस्थान के शिक्षा विभाग ने इस बार सूर्य सप्तमी पर स्कूलों में सूर्य नमस्कार कराने के आदेश तो जारी किए गए है, लेकिन अब इसे बच्चों की इच्छा पर छोड़ दिया गया है। अनिवार्यता हटा ली गई है।
सूर्य नमस्कार की अनिवार्यता को लेकर राजस्थान में पिछले वर्षों में काफी विवाद हो चुका है। भाजपा ने सत्ता में आने के बाद स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान सूर्य नमस्कार अनिवार्य किया था, लेकिन मुस्लिम समुदाय ने इस पर कड़ी आपत्ति की थी और इसे उनके धर्म के खिलाफ बताया था। मामला कोर्ट तक भी पहुंचा था। इसके बाद सरकार ने प्रार्थना सभा में सूर्य नमस्कार कराने की अनिवार्यता हटा ली थी। लेकिन सूर्य सप्तमी पर सूर्य नमस्कार कराया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार कराए जाने को लेकर आदेश जारी किया गया हैं। आदेश में कहा गया है कि सभी स्कूलों में विद्यार्थियों की स्वेच्छानुसार सूर्य नमस्कार का आयोजन करने की व्यवस्था की जाए। यानी जो बच्चे करना चाहें सिर्फ उन्हीं से सूर्य नमस्कार कराया जाए।