राजनीति
तेजस्वी यादव बोले दलितों को कुछ हुआ तो नीतीश की सीएम की कुर्सी लेंगे छीन
बिहार के पूर्व डेप्युटी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने दलितों की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में दलितों और गरीबों को कुछ हुआ तो वह नीतीश कुमार की सीएम की कुर्सी को चकनाचूर कर देंगे। तेजस्वी यादव शनिवार को राज्य के कैमूर जिले के आदिवासी बहुल गांव पडरी पहुंचे थे।
आरजेडी नेता ने यहां एक आदिवासी परिवार से मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैं अभी पडरी गांव पहुंचा हूं। यहां एक आदिवासी को बुरी तरह पीटने के बाद उसके खून से लथपथ शरीर को जिला प्रशासन वाराणसी से लेकर कैमूर तक घुमाता रहा। उसके प्राण लेने के बाद उसके परिवार वालों को पोस्टमॉर्टम के बहाने बरगलाते रहे और अंत में उनका शव भी नहीं सौंपा।’
उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार ने प्रदेश की क़ानून व्यवस्था का जनाजा निकलवा दिया है। कानून के रखवाले ही बेक़सूर नागरिकों को मार रहे हैं। विगत 20 दिसंबर को कैमूर जिले में आदिवासी समाज के एक निर्दोष ग्रामीण पूर्ण चेरो को पुलिस ने तानाशाही तरीक़े से उठाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।’
तेजस्वी ने कहा, ‘कुर्सी बाबू को पूरी सुरक्षा के तामझाम के साथ भी दिन में दलितों से मिलने में डर लगता है और मैं रात को भी विकास से दूर इसी ग़रीब टोले में प्रेम से सबों से बात कर रहा हूं। नीतीश जी ने दिन दहाड़े जनादेश की डकैती की, इसलिए अब दिन दहाड़े मुंह छिपाकर जनता से बचकर भागना पड़ रहा है।’
उन्होंने चेतावनी दी, ‘नीतीश कुमार, कान खोलकर सुन लें अगर दलितों और गरीबों को कुछ हुआ तो आपकी कुर्सी को चकनाचूर कर देंगे।’