अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मीडिया के सामने करी मोदी की नक़ल
एक अमेरिकी अख़बार के हवाले से एक रोचक घटना सामने आई है, जिसमे ट्रम्प के भारतीय प्रधानमंत्री कि नक़ल उतारने का जिक्र है, उसमे लिखा है कि, जब मोदी अफगानिस्तान को लेकर अमेरिका की राय के विषय में बात कर रहे थे. तब एकाएक ट्रम्प ने नरेंद्र मोदी की नक़ल उतारकर सबको चौंका दिया.
भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान कई गहन मुद्दों पर ट्रंप के साथ बातचीत की थी. मोदी ने इन मुद्दों में युद्ध और आर्थिक संकट झेल रहे अफगानिस्तान का जिक्र करते हुए कहा था कि “अमेरिका ने बेहद कम रिटर्न पर अमेरिका ने अफगानिस्तान की मदद की है, ऐसा किसी देश ने नहीं किया है.” तभी से ट्रंप और मोदी के बीच सम्बन्ध प्रगाढ़ हुए हैं.
आपको बता दें कि यह पहली मर्तबा नहीं है, जब ट्रम्प ने किसी की नक़ल उतारी हो, अमरीकी वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि, ट्रम्प अक्सर भारतीय लोगों के इंग्लिश एक्सेंट में बोलने की नकल उतारते हैं. एक बार ट्रम्प ने मारिया तूफान से प्रभावित लोगों के बारे में बताते हुए एक एंकर की नकल उतार कर मीडिया को आकर्षित किया था.