स्पोर्ट्स

IPL-11 ऑक्शन: इन 5 इंडियन पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली

27 और 28 जनवरी को होगी नीलामी

IPL-11 के लिए नीलामी बेंगलुरु में 27 और 28 जनवरी को होनी है। इसमें 8 टीमें 360 भारतीय खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी। जहां युवराज सिंह, गौतम गंभीर और हरभजन सिंह जैसे अनुभवी नाम हैं तो चहल और कुलदीप जैसे युवा भी शामिल होंगे। आइए जानते हैं कि किन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर क्यों सबसे अधिक निगाहें होंगी…IPL-11 ऑक्शन: चहल से कुलदीप तक, इन 5 इंडियन पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली
 लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल: 2 करोड़ है बेस प्राइज
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल साल 2017 में टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंडियन बोलर रहे। उन्होंने 23 विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड के खिलाफ 25 रन पर 6 विकेट बेस्ट परफॉर्मेंस रहा। हालांकि, विराट की कप्तानी वाली आरसीबी ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए उन्हें रिटेन नहीं किया। उम्मीद की जा रही है कि उनकी पुरानी टीम आरटीएम कार्ड खेलकर चहल को अपने साथ फिर से जोड़ेगी। 2 करोड़ रुपये बेसप्राइज वाले चहल सबसे अधिक बोली लगने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं।
लोकेश राहुल: बैट्समैन के साथ-साथ विकेटकीपर भी
लोकेश राहुल के लिए 2016 सबसे सफल आईपीएल सत्र रहा। उन्होंने 146.49 की औसत से 397 रन बनाए थे। इसी साल वह तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने। वहीं, 2017 में 3 हाफ सेंचुरी की मदद से 140.9 की औसत से 279 रन भी बनाए। राहुल ओपनिंग के अलावा तीसरे और चौथे नंबर पर बैटिंग भी कर सकते हैं। शानदार विकेटकीपर होना उनका X फैक्टर है। 25 साल के इस बल्लेबाज की बेसप्राइज 2 करोड़ रुपये है।
जयदेव उनादकट: ले चुके हैं हैट-ट्रिक
भारतीय तेज गेंदबाजों में जिसकी सबसे अधिक चर्चा है वह हैं जयदेव उनादकट। जयदेव पिछले साल श्री लंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। यही नहीं, आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए उन्होंने 12 मैचों में 24 विकेट झटके थे। भुवेनश्वर कुमार (26 विकेट) के बाद सत्र के दूसरे बेस्ट बोलर रहे और हैट-ट्रिक भी ले चुके हैं। डेथ ओवर्स के मास्टर इस गेंदबाज पर कोई भी टीम पैसे लुटाने से पीछे नहीं हटेगी।

कुलदीप यादव: इकलौता चाइनामैन इंडियन बोलर

पिछले साल इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे तेजी से उभरने वाले गेंदबाजों में से एक हैं चाइनामैन बोलर कुलदीप यादव। उन्होंने 2017 में टीम इंडिया की ओर से तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डन्स (कोलकाता) में हैट-ट्रिक लेकर सभी को चौंका दिया। कपिल और चेतन शर्मा के बाद वनडे में ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने। उम्मीद की जा रही है कि शाहरुख खान की टीम केकेआर आरटीएम का उपयोग करते हुए उन्हें फिर से अपनी टीम में शामिल करेगी।

दिनेश कार्तिक: मौजूदा फॉर्म है X फैक्टर

दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स के बाद गुजरात लायंस…। अब देखना है कि 2018 में दिनेश कार्तिक किस टीम का हिस्सा बनते हैं। पिछले साल उन्होंने काफी बेहतरीन क्रिकेट खेली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भी उन्हें टीम में वापस बुलाया गया है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में जोरदार बैटिंग करते हुए 167.46 के स्ट्राइकरेट से 211 रन बनाए। इसमें 3 हाफ सेंचुरी शामिल है। बल्लेबाजी और बेहतरीन विकेटकीपिंग की वजह से कोई भी टीम उनपर दांव लगा सकती है।

Related Articles

Back to top button