बालिकाओं को बताया स्वास्थ्य में योग का महत्व
सी.एम.एस. कम्युनिटी रेडियो ने मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कम्युनिटी रेडियो द्वारा आज राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सी.एम.एस. गोमती नगर स्थित कम्युनिटी रेडियो स्टूडियो में आसपास के क्षेत्रों से पधारी बालिकाओं एवं विद्यालय की छात्राओं ने विशेषज्ञों के साथ मिलकर लाइव फोन इन कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में मनोविज्ञान विशेषज्ञ डा. कुुमुद श्रीवास्तव ने बालिकाओं के मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य से सम्बन्धित सवालों पर विस्तृत चर्चा की जबकि योग विशेषज्ञ सुश्री तापशी ने बालिकाओं के स्वास्थ्य में योग के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके अलावा, किंग जार्ज मेडिकल कालेज की महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. उर्मिला सिंह ने बालिकाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं का समाधान बताया। इस अवसर पर सी.एम.एस. फिल्म्स एवं रेडियो विभाग के विभागाध्यक्ष श्री वर्गीज़ कुरियन ने बताया कि सी.एम.एस. कम्युनिटी रेडियो महिलाओं और बालिकाओं से सम्बधित कार्यक्रमों का विशेष तौर पर निर्माण और प्रसारण करता है, जिससे समाजिक विकास में बालिकाओं व महिलाओं के रचनात्मक योगदान को रेखांकित किया जा सके।