युवा हैकर ने सिराज के अकाउंट से क्रिकेटर के रिश्तेदारों को ‘I Love You’ के मैसेज भी भेजे। इस घटना के बाद क्रिकेटर ने हैदराबाद के स्थानीय पुलिस स्टेशन के साइबरक्राइम विभाग में शिकायत दर्ज कराई। क्रिक्केटर ने कहा कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हुआ है। पुलिस ने अपराधी को पकड़ा, जिसकी उम्र 14 वर्ष निकली। यह युवा हैकर सिराज का बड़ा फैन है और बचपने में ऐसी हरकत कर गया।
तेज गेंदबाज सिराज ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया की जर्सी पहनी थी। इस गेंदबाज की लोकप्रियता आईपीएल से काफी बढ़ी और अब पूरे देश में सिराज के फैंस मौजूद हैं। सिराज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
हालांकि, जब पुलिस ने अपराधी को पकड़ा और यह पाया गया कि उसकी उम्र केवल 14 साल है तो सिराज ने केस दर्ज नहीं कराने की मांग की। सिराज ने युवा लड़के के भविष्य को देखते हुए केस वापस लेने का फैसला किया।
अतिरिक्त उपयुक्त पुलिस केसीएस रघु वीर के मुताबिक क्रिकेटर ने पुलिस को बताया कि उनके जी-मेल और तीन सोशल मीडिया अकाउंट्स से रिश्तेदारों को अजीब मैसेज मिले।
एक जांचकर्ता अधिकारी ने खुलासा कर बताया, ‘सिराज का सोशल मीडिया अकाउंट हैक करने वाले हैकर ने सेल फोन का नंबर नया पासवर्ड बनाया था। हमें उसकी जांच मिली और तब पता चला कि बेगमपत में चौकीदार का 14 साल का बेटा यह शरारत करने वाला शख्स हैं।’