क्वॉर्टर फाइनल में सिंधु को मात देकर साइना पहुंची सेमीफाइनल में
भारतीय स्टार शटलर साइना नेहवाल ने ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को हराकर इंडोनेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. साइना ने महिला एकल के क्वॉर्टर फाइनल में सिंधु को 21-13, 21-19 से मात देकर शानदार जीत दर्ज की.
इस जीत के साथ ही सायना ने सिंधु पर तीन मुकाबलों में दूसरी हार दी है जबकि सिंधु सिर्फ एक बार ही सायना को मात दे पाई हैं. अब सेमीफाइनल में साइना की टक्कर थाईलैंड की रैटचेनॉक इंटेनॉन से होगी. थाईलैंड की इस खिलाड़ी ने क्वाटर्रफाइनल में जापान की वर्ल्ड चैंपियन नोजोमी ओकुहारा को हराया था.
एजेंसी के मुताबिक पहले गेम में इंटरवल के बाद साइना का दबदबा रहा और उन्होंने सिंधु को वापसी का कोई मौका ही नहीं दिया. नेहवाल ने आसानी से पहला गेम 21-13 से अपने नाम किया. इसके बाद दूसरे गेम में दोनों शटलरों के बीच कड़ी स्पर्धा देखने को मिली.
दूसरे गेम का पहला प्वाइंट साइना नेहवाल ने हासिल किया. हालांकि, सिंधु ने जोरदार वापसी की और 3-3 से स्कोर बराबर करने के बाद 7-4 की बढ़त बनाई. सिंधु अच्छी लय में नजर आईं और अपनी बढ़त 10-5 कर ली. मगर यहां से साइना नेहवाल ने बेहतरीन वापसी करते हुए स्कोर 10-10 से बराबर कर दिया. इसके बाद साइना ने मैच पर शिकंजा कस लिया और सिंधु को शिकस्त देकर वह सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही.