ट्रंप ने फिर दिया महिला विरोधी बयान कहा- मैं नारीवादी नहीं हूं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा कि वो नारीवादी विचारधारा पर यकीन नहीं करते। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी लोग भड़ास निकाल रहे हैं।
पियर्स मोर्गन के साथ हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वे सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं है। वह मर्दों के लिए भी हैं, महिलाओं के लिए भी हैं, वे अमेरिका के हर नागरिकों के लिए हैं। मोर्गन ने अपने ट्विटर पर ट्रंप के इंटरव्यू के उस अंश को ट्वीट किया जिसमें उन्होंने नारीवादी न होने की बात कही है। मोर्गन के साथ ट्रंप का पूरा इंटरव्यू रविवार को ऑन एयर होगा।
ट्रंप का यह बयान उस समय दुनिया के सामने आया है जब लोग हर तरफ महिलाओं के हक के लिए प्रथाओं, कुरीतियों और महिला विरोधी कानून के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान उनके प्रति रोष को और बढ़ावा दे सकता है।