स्पोर्ट्स
IPL: नीलामी में ये रहे अनजान चेहरे वाले खिलाड़ी, जिन पर लगी बोलिया
आईपीएल नीलामी
आईपीएल 2018 की नीलामी के दौरान टीमों ने अपनी पसंद के खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई। इस बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनका चयन थोड़ा हटकर रहा।
मुजीब जादरान- उम्र 16 साल
मुजीब जादरान आईपीएल के लिए चुने गए सबसे युवा क्रिकेटर बन गए। उन्हें 4 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम देकर चुना गया। अफगानिस्तान के खोस्त इलाके के रहने वाले जादरान ऑफ स्पिन, लेग स्पिन, कैरम बॉल और यहां तक कि गुगली भी फेंक सकते हैं। वह अफगानिस्तान अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं। न्यू जीलैंड में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में उन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ 14 रन देकर चार विकेट लिए थे।
संदीप लामिछाने उम्र 17 साल
संदीप आईपीएल के लिए चुने जाने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर हैं। वर्ष 2016 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान आयरलैंड के खिलाफ हैट-ट्रिक लेकर इस लेग स्पिनर ने धमाका मचा दिया था। संदीप की गेंदबाजी की तारीफ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भी की थी। सितंबर 2016 में क्लार्क ने लामिछाने को हॉन्ग कॉन्ग टी20 लीग में देखा और उसके बाद उन्हें सिडनी के वेस्टर्न सबअर्ब्स में खेलने का न्योता भी दिया।
मंजूर डार- उम्र 24 साल
अपने दोस्तों के बीच डार को 100 मीटर लंबे छक्के मारने के लिए जाना जाता है। मंजूर अहमद परवेज रसूल के बाद आईपीएल के लिए चुने जाने वाले कश्मीर के दूसरे क्रिकेटर हैं। उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर चुना। डार को उनके दोस्त ‘पांडव’ भी कहते हैं। यह नाम उन्हें एक स्थानीय कबड्डी मुकाबले में तीन खिलाड़ियों को एक साथ उठाने के बाद दिया गया। यानी उनकी तुलना महाभारत के भीम से की गई। डार बहुत सामान्य पृष्ठभूमि से आते हैं। वह पेशे से सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। लेकिन उन्होंने हालात से पार पाते हुए क्रिकेट की इस सबसे बड़ी लीग तक का सफर तय किया है।
आर्यमन बिड़ला उम्र: 20 साल
20 वर्षीय ऑलराउंडर आर्यमन कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं। मध्य प्रदेश अंडर-23 टीम के लिए उन्होंने 5 मैचों में दो शतकों (153 और 137) की मदद से 602 रन बनाए हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के खिलाफ एक दोहरा शतक (236) भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 10 विकेट भी लिए।