अन्तर्राष्ट्रीय

US का निगरानी विमान रूसी जेट से टकराते-टकराते बचा

US नेवी का निगरानी विमान कल काले सागर के ऊपर रूस के लड़ाकू जेट से टकराते-टकराते बचा। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके इस घटना की पुष्टि की है और साथ ही विरोध भी दर्ज किया है।US का निगरानी विमान रूसी जेट से टकराते-टकराते बचा

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके कहा है कि सोमवार को रूस का एक लड़ाकू विमान काले सागर के ऊपर अमेरिकी नौसेना के एक निगरानी विमान के पांच फीट यानी करीब डेढ़ मीटर के दायरे में आ गया था। अमेरिका ने इस घटना को परस्पर असुरक्षित ऐक्शन करार दिया है। 

एबीसी न्यूज के मुताबिक, दोनों विमान करीब 2 घंटे 40 मिनट तक एक-दूसरे के आसपास रहे। पेंटागन ने कहा है कि अमेरिकी विमान अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत ही उड़ रहा था और उसने रूस को इस तरह की गतिविधि के लिए उकसाया नहीं था। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब रूसी लड़ाकू विमान आसमान में अमेरिकी विमानों के करीब आ गए हों। 

बीते साल नवंबर में भी अमेरिकी सेना ने बताया था कि एक रूसी लड़ाकू विमान उसके निगरानी विमान के करीब 50 फीट के दायरे में आ गया था, जिसकी वजह से यूएस एयक्राफ्ट को 15 डिग्री तक झुकना पड़ा था। मई 2017 में भी इसी इलाके में रूसी जेट अमेरिकी सर्विलांस प्लेन के 20 फीट के दायरे मे आ गया था। बता दें कि साल 2014 में क्राइमिया पर रूस के कब्जे के बाद से ही अमेरिका ने काले सागर में निगरानी विमान भेज दिए थे।

Related Articles

Back to top button