2020 में आएगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार
देश के ऑटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में कई कंपनियां जुटी हुई है. इससे भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी भी अछूती नहीं रही है. हल ही में कंपनी ने साफ किया है कि वह 2020 तक अपनी पहली अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर देगी. इस कार को सुजुकी मोटर कॉरपोरेश की तकनीक पर बेस किया जाएगा. गौरतलब है कि सुजुकी मोटर ने इलेक्ट्रॉनिक कार बनाने के लिए टोयटा के साथ भी करार किया है.
इस प्रोजेक्ट के बाते में बात करते हुए मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर, केनिची आयुकावा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि, ‘मारुति जापानी पैरेंट कंपनी के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक वीइकल्स के लिए कैपेबिलिटी बनाने पर काम कर रही है और इलेक्ट्रिक वीइकल्स खरीदने वाले कस्टमर्स की खातिर इकोसिस्टम तैयार करने की भी योजना बना रही है. इसके लिए अन्य कंपनियों के साथ अग्रीमेंट करने पर विचार किया जा रहा है’
आपको बता दें कि अभी कुछ समय पहले मारुति सुजुकी के चेयरमैन, आर सी भार्गव ने कहा था कि, ‘देश के इलेक्ट्रिक वीइकल्स की ओर शिफ्ट होने के दौरान कंपनी अपनी लीडरशिप पोजिशन को खोना नहीं चाहती. इसलिए हम पहले स्थान पर बरकरार रहना चाहेंगे.’