मनोरंजन
बजट के दिन तैमूर रहने ट्रेंड में, यूजर्स ने मांगा स्टारकिड का रिएक्शन
गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यूनियन बजट 2018 पेश किया. इस दौरान हर कोई यह समझने में बिजी था कि नया बजट उनकी लाइफ में कितना इम्पैक्ट डालने वाला है. लेकिन ट्विटर पर अलग ही ट्रेंड चल रहा था. वहां पर तैमूर ट्रेंड हो रहा था. बजट की गंभीरता के माहौल को फन मोड में लाने के लिए कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर तैमूर को ट्रेंड करना शुरू किया.
यह काफी मजेदार था, बजट को लेकर बने सीरियस माहौल को करीना-सैफ के लाडले बेटे ने लाइट कर दिया. कई यूजर्स ट्विटर पर तैमूर का बजट पर रिएक्शन जानने को बेताब दिखे, तो कईयों ने पूछा कि बजट तो ठीक है, लेकिन हमें यह नहीं पता चला कि आज तैमूर ने नाश्ते में क्या खाया?