अद्धयात्म
अपनाएं ये फेंगशुई टिप्स, पर्स में कभी न होगी पैसे की कमी
धन के साथ सुख-शांति भी बरकरार रखेंगे ये फेंगशुई टिप्स
नाम , शोहरत और पैसा कौन नहीं चाहता? ये फेंगशुई टिप्स आपके जीवन में बेहद सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। ये टिप्स गुडलक तो बरकरार रखते ही हैं, साथ ही सुकून भी देते हैं।
विंड चाइम्स की खनकती आवाज लाएगी खुशहाली
विंड चाइम की खनकती आवाज ना केवल आपके घर में खुशियां लाती है बल्कि धन-संपत्ति के लिए भी शुभ मान जाती है। यह आवाज आपको एक अलग तरह की स्फूर्ति से भर देगी।
घर के दक्षिण पूर्व हिस्से पर लगाएं लकी बैंबू
घर का दक्षिण पूर्व हिस्सा धन और संपदा से जुड़ा होता है इसलिए इस दिशा का भी पूरा ख्याल रखें। फेंगशुई से जुड़ी कुछ चीजें यहां भी लगाएं ताकि इस दिशा की पॉजिटिविटी बढ़े।
उत्तर दिशा में हो पानी की व्यवस्था
अगर संभव हो सके तो घर की उत्तरी दिशा में पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में सफलता के दरवाजे खुल जाते हैं।
उत्तर दिशा में लगा हो आईना
साथ ही उत्तर दिशा में एक आईना लगाना लाभदायी हो सकता है। इसके अलावा घर की उत्तर दिशा में नीला या काला रंग करवाना भी शुभ माना जाता है।
बेड के नीचे कोई सामान न हो
वास्तु के नियमों के मुताबिक आप जिस बेड पर सोते हैं उसके नीचे कोई सामान नहीं होना चाहिए।