अब 6.1 तीव्रता वाले भूकंप से थर्राया ताइवान
एक बार फिर चीन के ताइवान से भूकंप की खबर आ रही है, चीन के ताइवान में 4 फ़रवरी को भूकंप के झटके महसूस किये गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है. इसका आकलन संयुक्त राज्य के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा किया गया है.
ANI की रिपोर्ट्स के अनुसार इस भूकंप का केंद्र ताइवान में बताया गया है, फिलहाल इस भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई भी खबर नहीं मिली है और ना ही किसी के हताहत होने की खबर आई है. लेकिन जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किये गए तो फ़ौरन ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए. भूकंप की तीव्रता को देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल है.
इसके पहले 31 जनवरी को भी इसी तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश पहाड़ी क्षेत्र में बताया गया था. 31 जनवरी को दोपहर 12:40 पर आये इस भूकंप की तीव्रता भी 6.1 मापी गई थी और इससे पाकिस्तान के एक स्कूल के ढह जाने से एक छात्रा की मौत हो गई थी और 9 अन्य लोग भी जख्मी हो गए थे.