अमेरिका में उच्चशिक्षा हेतु एक करोड़ 11 लाख रुपये की स्कॉलरशिप
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के मेधावी छात्र कार्तिकेय पाण्डेय ने अमेरिका में उच्च शिक्षा हेतु 1 करोड़ 11 लाख रूपये अर्थात 1,72,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। कार्तिकेय को यह स्कॉलरशिप अमेरिका की प्रख्यात ड्रेक्सल युनिवर्सिटी द्वारा उसकी सम्पूर्ण शिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। इसके अलावा, कार्तिकेय को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी एवं यूनिवर्सिटी ऑफ डेटन द्वारा भी उच्चशिक्षा के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं तथापि यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी द्वारा 58 लाख रूपये अर्थात 92,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप भी स्वीकृत हुई है। विद्यालय के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्र को बधाई देते हुए विद्यालय के विद्वान व कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि विगत विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिकाधिक संख्या में सी.एम.एस. छात्र विदेश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को विदेशों में उच्चशिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है। पूरे उत्तर प्रदेश में सी.एम.एस. ही एकमात्र सैट सेन्टर है, जिसके माध्यम से प्रदेश भर के छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं एवं छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं।