उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

सीएम योगी से मिलीं चंदन की बहन और मौसी, मांगा शहीद का दर्जा

कासगंज हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता की बहन और मौसी मंगलवार को सीएम योगी से मिलने के लिए लखनऊ पहुंचीं। एनेक्सी में मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में चंदन की बहन ने बताया कि सीएम ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। जबकि चंदन को शहीद का दर्जा देने की मांग पर सीएम ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।  सीएम योगी से मिलीं चंदन की बहन और मौसी, मांगा शहीद का दर्जा
भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिजात मिश्रा, चंदन की बहन कीर्ति और मौसी को लेकर मंगलवार सुबह लखनऊ पहुंचे। एनेक्सी में करीब 10 मिनट तक सीएम योगी से उनकी बातचीत हुई। इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कीर्ति ने बताया कि सीएम ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है, लेकिन चंदन को शहीद का दर्जा न मिलने से बहन और मौसी निराश दिखाई दीं।

गौरतलब है कि कासगंज सांप्रदायिक हिंसा के मुख्य आरोपी माने जा रहे तीन भाइयों में से एक सलीम को एसटीएफ ने 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। सलीम पर मुख्य केस तिरंगा यात्रा में हुए विवाद के बाद अभिषेक गुप्ता उर्फ चंदन की हत्या का है।

उधर, उत्तर प्रदेश सरकार इस मामले में अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट भी केंद्र को भेज चुकी है। रिपोर्ट में कानून व्यवस्था को लेकर पैदा हुई स्थिति, मौजूदा स्थिति और कार्रवाई के बारे में बताया गया है।

 

Related Articles

Back to top button