अटवाल की जीत भी वर्ष 2014 में खास रही वुड्स के लिये
नई दिल्ली। साल के अधिकतर समय चोटों के कारण बाहर रहने वाले स्टार अमेरिकी गोल्फर टाइगर वुड्स ने कहा कि उनके करीबी मित्र अर्जुन अटवाल की एशियाई टूर में जीत और हीरो ग्रुप के साथ प्रायोजन करार 2014 में उनके लिये विशेष रहे। वुड्स ने साल के आखिर में अपने ब्लॉग में लिखा है, गोल्फर के रूप में 2014 मेरे लिये सबसे निराशाजनक रहा क्योंकि मैं पूरे साल चोटों से परेशान रहा। मैं आखिर में फिट हो गया और फिर से गोल्फ खेलने लगा लेकिन कई अन्य कारणों से यह साल बहुत अच्छा भी रहा। उन्होंने कहा, मेरे बच्चे अच्छा काम कर रहे हैं और परिपक्व होते जा रहे है और मैंने जितना सोचा था यह उससे तेजी से हो रहा है। वे मुझे सिखा रहे हैं कि आई पैड पर कैसे काम करना है। यह वास्तव में गुदगुदाने वाला है।
वुड्स ने लिखा, यह देखकर अच्छा लगा कि मेरे अच्छे मित्र अर्जुन अटवाल ने पिछले सप्ताह दुबई ओपन में जीत दर्ज की। उसको भी फिटनेस की परेशानी थी और अच्छा नहीं खेल पा रहा था। उसने आखिरी होल में बर्डी बनाकर जीत दर्ज की और यह वास्तव में शानदार रहा। उन्होंने हीरो के साथ अपने करार के बारे में लिखा, हीरो वर्ल्ड चैलेंज शानदार रहा। मैं हीरो मोटोकार्प के वाइस चेयरमैन और सीईओ मिस्टर मुंजाल का इस प्रतियोगिता और मेरे फाउंडेशन का सहयोग करने के लिये शुक्रिया अदा करता हूं। एजेंसी