अपराधटॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय
पंचकूला हिंसा के एक दिन बाद डेरा से निकला था दो वैन कैश
पिछले साल 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंहको रेप के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में भड़की हिंसा को लेकर एक दिलचस्प बात सामने आई है। मामले की जांच में पता चला है कि 26 अगस्त को डेरा के सिरसा मुख्यालय से दो वैन में भरकर कैश ले जाया गया था। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर कैश से भरी दोनों वैन कहां ले जाए गए।
डेरा के आईटी प्रमुख विनीत कुमार ने यह बात हरियाणा पुलिस को पूछताछ के दौरान बताई थी। पुलिस उनसे डेरा में पाई गईं कप्यूटर की हार्ड डिस्क को नष्ट करने के बारे में पूछताछ कर रही थी। उन्होंने बताया था कि उस हार्ड डिस्क में डेरा से बाहर निकलती गाड़ियों के फुटेज थे। उनके इस बयान के बारे में पता तब चला जब पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही थी।
दो जजों की बेंच ने सुनवाई के दौरान पुलिस से पूछा कि हार्ड डिस्क को नष्ट किए जाने के बारे में क्या जांच हुई है। इस पर सिरसा के एसपी सिमरदीप सिंह ने बताया कि इसके लिए विनीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जब एसपी ने विनीत का बयान पेश किया तो अदालत ने पाया कि उसमें विनीत ने कैश निकाले जाने की बात का जिक्र किया था।
पुलिस जांच से कोर्ट असंतुष्ट
अदालत ने पुलिस को कैश के बारे में जांच न करने के लिए फटकार लगाई। अदालत ने कहा कि वह जांच से असंतुष्ट है और पुलिस को फिर से जांच करने के लिए एक और मौका दिया है।