अन्तर्राष्ट्रीय

CIA के डायरेक्टर माइक पोम्पियो ने कहा की कुछ महीनो में हो सकता है परमाणु हमला

उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन के अनुसार उत्तर कोरिया अब विश्व स्तरीय सैन्य महाशक्ति बन गया है, अब अगर किसी ने उत्तर कोरिया की तरफ आँख उठाकर भी देखा तो उसे मुंह की खानी पड़ेगी. आपको बता दें, उत्तर कोरिया ने किम के नेतृत्व में अंतराष्ट्रीय सुरक्षा के नियमों की धज्जियां उड़ाकर हाल ही में परमाणु परिक्षण किया था. जिसके बाद पडोसी देशों के साथ, अमेरिका ने भी चिंता व्यक्त की थी. CIA के डायरेक्टर माइक पोम्पियो ने कहा की कुछ महीनो में हो सकता है परमाणु हमला

हाल ही में उत्तर कोरिया ने अमेरिका समेत विश्व समुदाय की चेतावनी और प्रतिबंधों को दरकिनार करके लगातार परमाणु और मिसाइल परीक्षण किया था. इस दरम्यान उत्तर कोरिया की सैन्य ताकत में जबरदस्त इजाफा हुआ. उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम की इस घोषणा ने अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया समेत दुनिया के कई देशों की चिंता बढ़ा दी है. हाल ही में उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी.

आपको बता दें, अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (CIA) के डायरेक्टर माइक पोम्पियो ने चिंता जाहिर कर अपनी बात रखते हुए कहा था कि, उत्तर कोरिया किसी भी समय अमेरिका पर परमाणु हमला कर सकता है. साथ ही अपने बयान पोम्पियो ने कहते है कि, हमारा काम प्रेसिडेंट को लगातार इस बाबत जानकारी देना है ताकि उत्तर कोरिया की हरकतों से होने वाले खतरे से बचने के राजनीतिक विकल्प खोजे जाएं. 

Related Articles

Back to top button