अपराधदिल्ली

50 रुपये का झगड़ा, शादी समारोह में युवक की हत्या

वसुंधरा सेक्टर-8 स्थित एक बैंक्विट हॉल में 50 रुपये को लेकर बैंड व ढोल वालों के बीच हुए विवाद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। लोगों ने इस मामले में 2 आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि गोली चलाने वाला मुख्य आरोपित फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। इंदिरापुरम पुलिस इस बात पर भी जांच कर रही है कि गोली चलाने वाला आरोपित शादी के कार्यक्रम खत्म होने के बाद कहीं क्षेत्र में लूटपाट की वारदात को भी अंजाम तो नहीं देता था।50 रुपये का झगड़ा, शादी समारोह में युवक की हत्या

क्या है मामला 
दिल्ली के सुंदरनगरी में इकरार एक बैंड की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि इनाम में उन्हें करीब 500 रुपये मिले थे। वह सभी साथियों में इन रुपयों को बराबर बांटते तो सभी के हिस्से में 50 रुपये आते। इन्हीं 50 रुपयों को लेकर साजिद ने आपा खो दिया और अबरार की हत्या कर दी। 32 बोर की पिस्टल से मुख्य आरोपित ने की तीन राउंड फायरिंग की। लोगों ने 2 आरोपितों को पकड़ा, लेकिन गोली मारने वाला युवक फरार हो गया। वसुंधरा सेक्टर-8 स्थित एक बैंक्विट हॉल में गुरुवार रात यह घटना हुई। 

राकेश मिश्र, सीओ, इंदिरापुरम ने कहा, ‘वसुंधरा सेक्टर-8 स्थित वसुंधरा बैंक्विट हॉल में चल रहे शादी समारोह में हुई वारदात। पुलिस ने देर रात दो आरोपितों को मौके से हिरासत में लिया था। मृतक के भाई इकरार ने गुलफाम, साजिद और नीरज पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जल्द ही मुख्य आरोपित को भी पकड़ लेगी।’ 

फरार आरोपी दिल्ली का हिस्ट्रीशीटर 
पुलिस जांच में पता चला है कि गोली चलाने वाला साजिद दिल्ली के सुंदरनगरी का रहने वाला है। वह नंदनगरी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर 8 मुकदमे दर्ज हैं। 

Related Articles

Back to top button