बेहतरीन थे एयर एशिया विमान के पायलट
जकार्ता। इंडोनेशिया से सिंगापुर जाने के क्रम में लापता हुए एयर एशिया के विमान के पायलट की गिनती बेहतरीन पायलटों में होती है। इस विमानन कंपनी से जुड़ने से पहले उनके पास जेट लड़ाकू विमान उड़ाने का अच्छा अनुभव था। ‘जकार्ता पोस्ट’ के अनुसार, 53 वर्षीय इरियांतो ने वर्ष 1983 में स्नातक होने के बाद एफ-5 और एफ-16 लड़ाकू विमान के पायलट के रूप में अपना करियर शुरू किया था। वह पूर्वी जावा के माडियम स्थित इस्वाहजुदी वायु सेना के ठिकाने से जुड़े थे और वहां 10 साल तक अपनी सेवा दी। इरियांतो को प्रशिक्षण देने वाले एक अधिकारी ने कहा, ”वह बेहतरीन स्नातकों में से एक थे।” इरियांतो ने इंडोनेशिया की मेरापटी एयरलाइन और सृविजय एयरलाइन के साथ भी काम किया था। वहीं, एयरएशिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इरियांतो के पास 20,537 घंटों की उड़ान का अनुभव था, जिसमें से 6,053 घंटों की उड़ान का अनुभव एयर एशिया के साथ है। एजेंसी