उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्ड

एयर इंडिया की महिला पायलट अनुपमा कोहली ने बचाई 261 यात्रियों की जान

विस्तारा और एयर इंडिया की फ्लाइट बुधवार (7 फरवरी) को एक बड़े हादसे से बच गई। मुंबई के आसमान के ऊपर उड़ रहे दोनों जहाज एक वक्त में काफी करीब आ गए थे। जांच टीम को पता चला कि दोनों विमान में 261 यात्री सवार थे, लेकिन विमान के चालकों ने बहुत कुशलता से स्थिति संभाली और सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही फ्लाइट की कमान उस वक्त दो महिला पायलट के हाथ में थी।एयर इंडिया की महिला पायलट अनुपमा कोहली ने बचाई 261 यात्रियों की जान

जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स (एटीसी) की तरफ से कोऑर्डिनेशन में कुछ दिक्कत हुई। कुछ सेकेंड के इस बेहद तनावपूर्ण माहौल को विमान की चालकों ने कुशलता से संभाल लिया। एयर इंडिया की विमान संख्या A-319 मुंबई से भोपाल के और विस्तारा की विमान संख्या A-320 दिल्ली से पुणे के लिए उड़ान भर रही थी। चंद सेकेंड के लिए दोनों विमान एक-दूसरे के काफी निकट आ गए थे, लेकिन कोई हादसा नहीं हुआ। 

एक सूत्र ने हमारे सहयोगी अखबार को बताया, ‘कुछ सेकेंड की ही दूरी पर दोनों प्लेन उड़ रहे थे। विस्तारा अपनी निर्धारित ऊंचाई 29 हजार के लेवल पर और एयर इंडिया की फ्लाइट 27,100 फीट की ऊंचाई पर था। एटीसी और विस्तारा के कॉकपिट में कुछ उलझन की स्थिति बनी और उस वक्त विमान का संचालन महिला सह-पायलट के पास था। विमान के मुख्य पायलट कुछ समय के लिए टॉइलट ब्रेक पर थे। एयर इंडिया + के विमान की कप्तान महिला पायलट अनुपमा कोहली थीं। ऐसा लग रहा है कि दोनों महिला पायलटों को उस वक्त कंट्रोलर की तरफ से दिए गए निर्देश में कुछ कन्फ्यूजन की स्थिति रह गई हो।’ 

एयर इंडिया की पायलट अनुपमा कोहली के पास विमान उड़ाने का 20 साल से अधिक लंबा अनुभव है। कोहली ने देखा कि उनके विमान की दिशा में विस्तारा का विमान रहा है। कोहली ने अपने अनुभव का पूरा प्रयोग करते हुए स्थिति संभाल ली। सूत्र के अनुसार, ‘विस्तारा विमान को अपनी तरफ बढ़ते देख उन्हें रेड सिग्नल मिला। विस्तारा की महिला पायलट ने एटीसी को संपर्क के दौरान कहा कि आपने मुझे इसी लेवल पर उड़ान भरने का निर्देश दिया है। कोहली ने जब विस्तारा के विमान को इस तरफ आते देखा तो उन्होंने दाहिनी तरफ मुड़कर विमान के उड़ान के लिए जगह बना दी और अपने विमान को थोड़ा नीचे कर लिया। इस तरह दोनों विमान के यात्री सुरक्षित बच गए।’ 

पायलट कोहली के त्वरित निर्णय लेने की क्षमता और कुशलता से स्थिति संभालने के लिए एयर इंडिया ने काफी तारीफ की। विस्तारा एयरलाइंस की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। एयरलाइंस का कहना है कि पायलट का टॉइलट ब्रेक नियमानुसार ही था और हमारा विमान निर्देश के अनुसार ही उड़ान भर रहा था। 

Related Articles

Back to top button