अन्तर्राष्ट्रीय

दक्षिण अफ्रीका में भ्रष्टाचार मामले में कारोबारी गुप्ता परिवार के घर छापा, तीन गिरफ्तार

दक्षिण अफ्रीका की पुलिस ने जोहानिसबर्ग में मशहूर कारोबारी गुप्ता परिवार के घर पर बुधवार को छापा मारा। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया। गुप्ता परिवार पर राष्ट्रपति जैकब जुमा के कार्यकाल के दौरान कथित घोटाले में प्रमुख भूमिका निभाने का आरोप है। गिरफ्तार किए गए तीनों लोग गुप्ता परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका की सत्तारूढ़ पार्टी एएनसी ने जुमा को इस्तीफा देने का आदेश दिया है। दक्षिण अफ्रीका में भ्रष्टाचार मामले में कारोबारी गुप्ता परिवार के घर छापा, तीन गिरफ्तार
राष्ट्रपति जैकब जुमा के शासनकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार की हो रही है जांच

माना जा रहा था कि राष्ट्रपति बुधवार को इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। पुलिस प्रवक्ता हांगवानी मुलौदजी ने जुमा शासन के दौरान सरकारी संस्थानों में हुए कथित भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब हमने परिसर छोड़ दिया है। राज्य के संस्थानों पर कब्जा करने के संबंध में यह तलाशी ली जा रही है। 

हॉक्स जांच इकाई की पुलिस गाड़ियां तड़के सैक्सनवोल्ड स्थित गुप्ता के आलीशान परिसर में पहुंची।  अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस के महासचिव एस. मगाशूले ने मंगलवार को कहा था कि राष्ट्रपति ने सैद्धांतिक रूप से इस्तीफा देने पर सहमति जताई है। जुमा के खिलाफ लगे कई आरोपों में गुप्ता परिवार केंद्र में है। इस परिवार पर आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से कई आकर्षक सरकारी अनुबंधों को हासिल किया और यहां तक कि मंत्रिमंडलीय नियुक्तियों के चयन में भी उनका हस्तक्षेप था।

1993 में दक्षिण अफ्रीका गया था गुप्ता परिवार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले गुप्ता बंधु अतुल, राजेश और अजय दक्षिण अफ्रीका में श्वेत शासन समाप्त होते ही 1993 में वहां चले गए थे। गुप्ता परिवार कम्प्यूटिंग, खनन, विमानन, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और मीडिया समेत कई क्षेत्रों में कारोबार करता है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार गुप्ता बंधु 75 वर्षीय जुमा के करीबी मित्र हैं। जुमा का बेटा, बेटी और उनकी एक पत्नी गुप्ता बंधु की कंपनी में काम भी करते हैं।

Related Articles

Back to top button