गुड़गांव। रैमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित जाने-माने पत्रकार बीजी वर्गीज का मंगलवार को गुड़गांव में निधन हो गया। पालम विहार निवासी वर्गीज अपने पीछे पत्नी जैमीला और दो पुत्रों विजय और राहुल को छोड़ गए हैं। दून स्कूल से प्रांरभिक शिक्षा के बाद उन्होंने सेंट स्टीफन कॉलेज से स्नातक किया और ट्रिनिटी कॉलेज (कैंब्रिज विश्वविद्यालय) से स्नातकोत्तर की उपाधि ली। वे 1969 से 1975 तक हिंदुस्तान टाइम्स और 1982 से 1986 के बीच द इंडियन एक्सप्रेस के संपादक रहे। 1966 से 1969 के बीच वर्गीज तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सूचना सलाहकार रहे। उन्होंने 1975 में आपातकाल लागू करने के इंदिरा गांधी के फैसले का विरोध किया था। विभिन्न समाचार पत्रों में बतौर संपादक उन्होंने अपनी सेवाएं दीं। उनके लेखन प्रतिभा के कारण ही उन्हें मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सूचना सलाहकार के तौर पर भी उन्होंने काम किया। विकास के मुद्दों पर उनकी अच्छी पकड़ थी और उन्होंने वाटर्स ऑफ होप और विनिंग द फ्यूचर जैसे लेख लिखे। अपनी बायोग्राफी फर्स्ट ड्राफ्ट विटेनस ऑफ मेकिंग ऑफ मॉडर्न इंडिया में उन्होंने अपनी लेखन क्षमता का परिचय दिया। एजेंसी