व्यापार

अगर क्रेडिट कार्ड के बिल से हैं परेशान तो तुरंत अपनाये ये बेहतरीन उपाय

क्रेडिट कार्ड रीफाइनेंसिंग है अच्छा ऑप्शन

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुका पा रहे हैं तो आउटस्टैडिंग बैलेंस को आप दूसरे क्रेडिट कार्ड में ट्रासंफर कर सकते हैं। इस प्रकिया को बैलेंस ट्रांसफर या क्रेडिट कार्ड रीफाइनैंसिग कहते है। क्रेडिट कार्ड रीफाइनैंसिंग से आपको कई तरह से फायदा हो सकता है। आगे की स्लाइंड्स में हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्यों क्रेडिट कार्ड बिल से परेशान लोगों के लिए रीफाइनैंसिग एक बेहतर ऑप्शन है।अगर क्रेडिट कार्ड के बिल से हैं परेशान तो तुरंत अपनाये ये बेहतरीन उपाय
आसान प्रक्रिया

रीफाइनैंसिग के लिए बैंकिंग कंपनियां काफी कम समय लेती हैं। इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से आप आवेदन कर सकते हैं।
कम ब्याज दरें

कई कंपनियां रीफाइनैंसिग करवाने वाले कस्टमर्स को बैलेंस ट्रांसफर की राशि को एक सीमित समय के लिए काफी कम ब्याज दर या बिना ब्याज के चुकाने का ऑफर देती हैं।
फिक्सड इंस्टॉलमेंट

डेट कंसॉलिडेशन लोन में पूरा लोन चुकाने तक आपका मंथली पेमेंट फिक्स रहेगा, हर महने इस तरह के बदलाव से आपको छुटकारा मिलेगा।
ब्याज दरें रहेंगी फिक्सड

पसर्नल लोन के जरिए रीफाइनैंसिंग पर ज्यादातर कर्जदाता फिक्सड ब्याज दरों पर पूरे समय के लिए लोन देते हैं।
समयसीमा में राहत

अगर आप पर्सनल लोन के द्वारा क्रेडिट कार्ड रीफाइेनैंस करवाते हैं तो आपको पमेंट के लिए एक निश्चित समयसीमा दी जाती है, इससे यूजर चाहे तो अपना ब्याज जल्दी पेमेंट कर सकता है।

Related Articles

Back to top button