अन्तर्राष्ट्रीय
पाक ने चीन से लिया 50 करोड़ डॉलर का लोन
अपने मुद्रा भंडार को मजबूत करने के लिए पाकिस्तान ने इंडस्ट्री एंड कामर्शियल बैंक ऑफ चाइना से 50 करोड़ डॉलर का लोन लेने के लिए करार किया है। पाकिस्तान के एक्सप्रेस ट्रिब्यून में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इस नए कर्ज से पाकिस्तानी रुपये को मजबूती मिलेगी। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने 15 जनवरी को इस लोन के लिए करार किया। यह कर्ज 4.5 फीसदी की ब्याज दर पर लिया गया है।
पिछले छह महीने में पाकिस्तान सरकार ने 70 करोड़ डॉलर का नया कर्ज लिया है। इससे उसका कुल विदेशी कर्ज 6.6 अरब डॉलर पहुंच गया है। पाकिस्तान का यह विदेशी कर्ज उसके सालाना बजट का 86 फीसदी है।