स्टाइल एवं टेक्नोलॉजी से लैस टीवीएस का दमदार 125 सीसी स्कूटर लॉन्च
टीवीएस रेसिंग से प्रेरित शानदार परफॉर्मेंस का भरोसा
टीवीएस SmartXonnect* के साथ भारत का पहला कनेक्टेड स्कूटर
भारत का पहला ऐप-इनेबल्ड स्कूटर
-डी.एन. वर्मा
लखनऊ : दुनिया की अग्रणी दोपहिया एवं तिपहिया विनिर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को अपना पहला 125 सीसी स्कूटर ‘टीवीएस एनटॉर्क 125’ लॉन्च करने की घोषणा की है। युवाओं के लिए विशेष तौर पर डिजाइन की गई टीवीएस एनटॉर्क 125 को टीवीएस रेसिंग वंशावली के आधार पर विकसित किया गया है, जिसमें अत्याधुनिक इंजन लगा हुआ है। यह स्कूटर एक विशिष्ट टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म का भी शुभारंभ करता है, जो इसे भारत का पहला कनेक्टेड स्कूटर बनाता है।
लॉन्चिग के मौके पर अनिरुद्ध हलदर, उपाध्यक्ष (विपणन) ने कहा, ‘टीवीएस एनटॉर्क 125 स्पोर्टी, स्टाइलिश, हाइ परफॉरमेंस और टैक्नोलॉजी से सुसज्जित स्कूटर है। इस स्कूटर को खासतौर से युवाओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया है और इसकी संकल्पना, डिजाइन, निर्माण एवं इंजीनियरिंग की प्रेरणा वही हैं। शानदार राइड और पेशकश के साथ-साथ यह भारत का पहला ब्लूटूथ कनेक्टेड स्कूटर है। टीवीएस एनटॉर्क 125 ने भारत के युवा ग्राहकों के लिए खुशियों का पैगाम देते हुए स्टाइल, परफॉरमेंस, फीचर्स और टैक्नोलॉजी का मेल उपलब्ध कराया है।’
स्टाइल
स्टेल्थ एयरक्राफ्ट की डिजाइन से संकेत लेते हुए टीवीएस एनटॉर्क 125 का तेज, आक्रामक स्टाइल के साथ सिग्नेचरटेल तथा एलईडी टेल लैंप्स से लैस किया गया है। स्कूटर के तीक्ष्ण कट्स इसे आकर्षक बनाते हैं और टेपरिंग तथा स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं। स्पोर्टी स्टब मफलर, आकर्षक हेडलैंप क्लस्टर और टेक्स्चर्ड फ्लोर बोर्ड से लैस इस स्कूटर में डायमंड कट अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं, जो इसे विशिष्ट स्टाइल स्टेटमेंट बनाते है।
परफॉर्मेंस
टीवीएस रेसिंग वंशावली वाले टीवीएस एनटॉर्क 125 की परफॉर्मेंस बेहतरीन है। टीवीएस रेसिंग स्कूटर टीम का पिछले 4 वर्षों से इंडियन स्कूटर रेसिंग चैम्पियनशिप जीतने का रिकॉर्ड है। टीवीएस एनटॉर्क 125 में नई पीढ़ी का सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 3-वाल्व, एयर-कूल्ड एसओएचसी इंजन लगा है। इंजन का अतिरिक्त वाल्व स्कूटर की परफॉर्मेंस बढ़ाता है, जिससे 95 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ़्तार और शानदार एक्सलरेशन मिलता है। टीवीएस एनटॉर्क 125 में अनूठा एग्जॉस्ट नोट भी है।
कनेक्टेड टैक्नोलॉजी
टीवीएस एनटॉर्क 125 में एक इनोवेटिव ब्ल्यूटूथ-इनेबल्ड टैक्नोलॉजी है, जिसे विशिष्ट NTORQ मोबाइल ऐप्लीकेशन से जोड़ा गया है जिसे गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ये इस सेगमेंट में पहली बार पूर्ण डिजिटल स्पीडोमीटर है, जिसमें नेविगेशन असिस्ट, टॉप स्पीड रिकॉर्डर, इन-बिल्टलैप-टाइमर, फोन बैटरी स्ट्रेंथडिस्प्ले, अंतिम पार्क्ड लोकेशन असिस्ट, सर्विस रिमाइंडर, ट्रिप मीटर और मल्टी-राइड स्टैटिक मोड्स जैसे स्ट्रीट एवं स्पोर्ट सहित 55 अनूठे फीचर्स हैं।
आराम, सुरक्षा एवं सुविधा
टीवीएस एनटॉर्क 125 के एरगोनॉमिक्स को सवारी के लिए बेहतरीन आराम और सुगमता को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। स्कूटर में चौड़े 110x80x12 ट्यूबलेस टायर्स के साथ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन तथा लिस्ट टर्निंग रेडियस लगा है, जो सभी तरह के रास्तों में चलने की सुविधा प्रदान करता है। पासबाय स्विच, डुअल साइड स्टीयरिंग लॉक, पार्किंग ब्रेक्स और इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स सवारी के अनुभव को शानदार बनाते हैं। इस्तेमाल में आसानी के लिए टीवीएस एनटॉर्क 125 में एक्सटर्नल फ्यूलफिल, यूएसबी चार्जर, सीट के अंदर ज्यादा स्टोरेज और टीवीएस पेेंटेनटेड EZ सेंटर स्टैंड लगा है। फिलहाल यह स्कूटर सवारी की अधिकतम सुरक्षा के लिए डिस्क वेरिएंट में उपलब्ध है।
यूनिक डे टाइम रनिंग लैंप्स (डीआरएल) से लैस टीवीएस एनटॉर्क 125 मैट येलो, मैटग्रीन, मैट रेड तथा मैैट व्हाइट (डिस्क) रंगों में उपलब्ध है। इसमें ऐसे 30 फीचर्स जोड़े गए हैं जो उद्योग में पहली बार पेश किए गए हैं। टीवीएस एनटॉर्क 125 को 60,500/रु की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध कराया गया है (एक्स.शोरूम-लखनऊ)